MP Politics: बीते कुछ दिनों से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी लगातार बीजेपी के लिए परेशानियों का कारण बने हुए है। जीतू पटवारी बीजेपी पर अपने तीखे बयानों से प्रहार करते हुए नजर आते है। लेकिन इस बार जीतु पटवारी के मिजाज कुछ बदले हुए से नजर आए।
बता दें कि विधायक पटवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बीजेपी के दोस्तों मैं आपका व्यक्तिगत दुश्मन नहीं हूं, यह तो विचारों की लड़ाई है।
आगे उन्होंने कहा की आपने मेरा पर्सनल कोई नुकसान नहीं किया, विचारों की लड़ाई है। आप यह देखो कि जितने कांग्रेस में विधायक है आप उनमें 100 बुराइयां ढूंढ सकते हो पर यह तो सही है कि 50-50 करोड़ रुपए इन लोगों ने नहीं लिए। 50-50 करोड़ रुपए क्या होता है. विपक्ष का जो काम है लोकतंत्र में ईश्वर ने जो काम दिया है उसे सही तरीके से करने की कोशिश कर रहा हूं।
विधायक जीतू पटवारी ने आगे कहा, “मध्यप्रदेश सरकार पर चार लाख करोड़ का कर्ज है, जबकि 25 हजार करोड़ रुपए तो सिर्फ ब्याज ही भरा जा रहा है। आप ही कहते हो कि पांच करोड़ लोगों को हम सरकारी राशन देते हैं तो इसका मतलब है कि वो गरीब हैं। एनसीआरबी के आंकड़े यह बताते हैं कि सबसे ज्यादा महिलाओं पर रेप, अत्याचार यहीं होता है। अपहरण यहीं होता है। अगर यह बात विपक्ष के लोग नहीं करेंगे। तो कौन करेगा।
देेखे पूरा वीडियो:–