India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर रोजगार के मुद्दे को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। प्रदेश में लगातार कम हो रही नौकरियों पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए हैं। ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कमलनाथ ने कहा कि देश के साथ मध्य प्रदेश में भी नौकरियों में कमी आई है। एक आंकड़ा साझा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 हजार नौकरियों में कमी आई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे देश में नौकरियां कम हो रही हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2023-24 में सात लाख नौकरियां कम हुई है। मध्य प्रदेश में कुल 29 हजार नौकरियां कम हुई हैं। उन्होंने लिखा कि यह अत्यंत चिंताजनक है, प्रदेश में बेरोजगारों की बड़ी संख्या है। बेरोजगार पटवारी भर्ती घोटाले, नर्सिंग घोटाले, व्यापम घोटाले, आरक्षक भर्ती घोटाले से परेशान हो गए हैं। साथ ही कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियां घटी हैं।
Also read:-Indore News: कांग्रेस पार्षदों ने काले कपड़े पहन कर किया प्रदर्शन, सभापति की कार्रवाई
कमलनाथ का कहना है कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र में न ही निजी क्षेत्रों में नौकरियां उपलब्ध करा रही है। नौकरियों को लेकर सरकार की नीति क्या है? वे लिखते हैं कि एक और रोजगार के अवसर और नौकरियों में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सरकार मात्र इवेंट बाजी में व्यस्त है। इस अन्याय को प्रदेश का नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा और हर क़दम पर कांग्रेस पार्टी नौजवानों के साथ खड़ी है।
Also read:-CM Mohan Yadav: मोहन सरकार ने दिया लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार, सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर