India News(इंडिया न्यूज़),MP Politics: बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान 10 दिसंबर को खंडवा जिले में संत सिंगाजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां उन्होंने संत सिंगाजी महाराज का आशीर्वाद लिया, फिर नर्मदा आरती के लिए पहुंचे। वो भोपाल महालक्षमी के दर्शन किया। एमपी में मामा शिवराज 10 दिसंबर रविवार को भोपाल के करुणा धाम पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान भोपाल के करुणा धाम महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन व पूजन किया।
मामा शिवराज ने संत सिंगाजी के दर्शन कर उनकी आरती उतारी तो वहीं परिसर में हवन पूजन भी किया। साथ ही उन्होने यहां मां नर्मदा की भी आरती उतार कर पूजा अर्चना की और निमाड़ के संत सिंगाजी से सभी जनप्रतिनिधियों को पूर्ण शक्ति से कार्य करने की मंगल कामना भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के लिए सुखी रहने और निरोगी रहने की मनोकामना भी मांगी।
मीडिया के साथ बात के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बताया, “…मुझे संत सिंगाजी महाराज के दर्शन करने और लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करने का अवसर मिला…बीजेपी को भारी बहुमत मिला और इसलिए मुझे यहां आना पड़ा… ”
#WATCH | Khandwa: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "…I got the opportunity to visit and pray for the well-being of the people at Sant Singaji Maharaj…BJP got a huge majority & therefore I had to come here…" pic.twitter.com/YJCnKxwb4X
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 10, 2023
एमपी में मामा शिवराज 10 दिसंबर रविवार को भोपाल के करुणा धाम पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान भोपाल के करुणा धाम महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन व पूजन किया।
उन्होने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, ‘आज भोपाल के करुणा धाम महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन व पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महालक्ष्मी मैया की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर अनवरत बरसती रहे, हर ओर सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे, यही कामना करता हूं। ।।जय मां लक्ष्मी।।’
आज भोपाल के करुणा धाम महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन व पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
महालक्ष्मी मैया की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर अनवरत बरसती रहे, हर ओर सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे, यही कामना करता हूं।
।।जय मां लक्ष्मी।। pic.twitter.com/cR3VOyJlGy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2023