India News(इंडिया न्यूज़), MP Politics: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे बंद है। विजयवर्गीय ने कहा था कि यदि कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल खरीदेगा ना। बासी फल थोड़ी खरीदेगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के लिए भाजपा पार्टी के दरवाजे बंद हैं। विजयवर्गीय का कहना था कि यदि कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल खरीदेगा ना। बासी फल थोड़ी खरीदेगा। हम उनको भाजपा में बिल्कुल नहीं लेंगे। यदि वो आना भी चाहते हैं तो भी उनके लिए दरवाजे बंद हैं।
कमलनाथ सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि वो भाजपा पार्टी में शामिल हो सकते है। उन्होंने इन चर्चाओं को अफवाह बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि राजनीतिक नेता स्वतंत्र हैं तथा किसी भी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं। कोई भी किसी पार्टी में सम्मिलित होने के लिए स्वतंत्र है।
बता दें कि इन अफवाहों को लेकर कमलनाथ से पूछा गया था कि क्या कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भाजपा में शामिल हो सकते है? इस पर कमलनाथ ने कहा, सभी स्वतंत्र हैं, किसी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं। स्वयं के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर नाथ ने कहा, ‘बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं?
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…