MP Politics: सोनिया गांधी मध्य प्रदेश से जाएंगी राज्यसभा? कमलनाथ समेत इन दिग्गजों का पत्ता होगा साफ
India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज होती नजर आ रही हैं, एमपी की 5 राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी के दावेदारों की लिस्ट में कमलनाथ और विवेक तंखा जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, इसी दौरान एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है, जिसने प्रदेश की राजनीति में तहलका मचा दिया है, ये नाम है कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का, चर्चा है कि सोनिया गांधी को एमपी से राज्यसभा के लिए भेजा जा सकता है, दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान के बाद से इसे हवा मिली है।
PCC चीफ जीतू पटवारी ने बोला कि एमपी से राज्यसभा में आदरणीया सोनिया जी का प्रतिनिधित्व गर्व और सम्मान का विषय है! हमारा साझा संकल्प है कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश का वास्तविक विकास की परिकल्पना साकार होती रहे।
एमपी में राज्यसभा की 5 सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए चुनाव होना है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से 1 सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी, वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई दावेदार हैं, जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है, जिसमें एमपी से उन्हें राज्यसभा जाने का आग्रह किया है, कहा जा रहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं की सहमति मिलने के बाद उनसे आग्रह किया गया है, आपको बता दें कि राज्यसभा के दावेदारों की लिस्ट में प्रदेश से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…