होम / MP: करनी सेना को लेकर आतंकवादी शब्द उपयोग करने पर विधायक के खिलाफ हो रहा है विरोध प्रदर्शन

MP: करनी सेना को लेकर आतंकवादी शब्द उपयोग करने पर विधायक के खिलाफ हो रहा है विरोध प्रदर्शन

• LAST UPDATED : January 5, 2023

MP: एक तरफ करनी सेना 8 जनवरी को भोपाल में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन की तैयारी में है, इस बीच नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार के वायरल हुए ऑडियो के कारण बवाल मचा हुआ है। करनी सेना ने विधायक परिहार के विरोध में प्रदर्शन किया और पुतला जलाने का असफल प्रयास भी किया।

करनी सेना के पदाधिकारियों का दावा है कि एक कार्यकर्ता ने 21 सूत्रीय मांगों में से कुछ मांगों को विधानसभा में उठाने की बात फोन पर विधायक से की और समर्थन चाहा। आरोप है कि इसी बातचीत में विधायक परिहार ने करणी सेना को लेकर आतंकवादी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया।

यह ऑडियो वायरल होते देर न लगी और करणी सेना के कार्यकर्ता भारतमाता चौराहे पर एकत्रित होकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान भीड़ ने विधायक का पुतला दहन करने की कोशिश की, हालांकि जलने से पहले पुलिस ने पुतला छीन लिया। बाद में इस मामले पर विधायक दिलील सिंह परिहार ने सफाई दी कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है, फिर भी सभी स्वतंत्र हैं।