होम / MP Raisen Corona Update: रायसेन में ना के बराबर खुलता है वैक्सीनेशन सेंटर, 50% लोगों ने नहीं लगवाया है प्रिकॉशन डोज

MP Raisen Corona Update: रायसेन में ना के बराबर खुलता है वैक्सीनेशन सेंटर, 50% लोगों ने नहीं लगवाया है प्रिकॉशन डोज

• LAST UPDATED : December 23, 2022

इंडिया न्यूज, रायसेन ( Raisen -Madhya Pradesh)

MP Raisen Corona Update: चीन समेत कुछ देशों में कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी ऐहतियाती कदम उठाए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड के हर पॉजिटिव सैंपल को रोजाना आधार पर जीनोम जांच (सिक्वेंसिंग) के लिए भेजें। इस जांच से पता चलेगा कि देश में कोविड वायरस का कोई नया रूप (वेरिएंट) तो सामने नहीं आ रहा।

जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट हो गई है।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार का पत्र मध्य प्रदेश सरकार को मिला है। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देशित किया है, कि जो भी पॉजिटिव निकलते हैं, उन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करा ली जाए।

यह भी पढ़े: Viral: देश के हिरो फौजी भाई का वीडियो वायरल, जमकर हो रही है तारीफ़

Raisen Corona Update:

.रायसेन में करीब 50% लोगों ने नहीं लगवाया है प्रिकॉशन डोज।
.10 लाख 66 हजार 107 लोगों ने लगवाया है कोरोना का पहला डोज।
.10 लाख 14 हजार 695 लोगों ने लगवाया है कोरोना का दूसरा डोज।
.प्रिकॉशन डोज महज 2 लाख 29 हजार 15 लोगों ने ही लगवाया है।

खबर मिली है कि मध्यप्रदेश के रायसेन में वैक्सीनेशन सेंटर ना के बराबर खुलता है। क्योंकि सिर्फ इक्के-दुक्के लोग ही  वैक्सीन लगवाने आते हैं। जिसके चलते जानकारी मिली है, कि रायसेन के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन के लगभग 18 सो डोज 31 जनवरी को हो एक्सपायर जाएंगे। वहां दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने की लिए पहले से बेहतर  तैयारियां करके बैठा है। अब बस कोरोना की नई गाइडलाइन के इंतजार है।

यह भी पढ़े: MP: पति बना जल्लाद, चरित्र संदेह पर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, मौत!

Connect With Us : Twitter Facebook