कटनी: कटनी जिले के शुभ सिटी कॉलोनी की बिजली बिल न जमा होने पर बिजली काटे जाने से नाराज सैकड़ों महिलाओं बच्चों समेत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सड़क पर कॉलोनाइजर विकास गुप्ता से परेशान हो चक्का जाम कर विकास गुप्ता और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया।
कॉलोनाइजर विकास गुप्ता द्वारा नहीं दी गई है कोई सुविधा
शुभ सिटी में बिजली कनेक्शन काटे जाने और मूलभूत सुविधाओं से परेशान होकर शुभ सिटी के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर दिया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रहवासी महिलाओं बच्चो समेत कलेक्ट्रेट के सामने रोड पर खड़े होकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया हैं। दरअसल प्रदर्शन कर रहे रहवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 300 परिवार इस कॉलोनी में निवास करते हैं और इस कॉलोनी में कॉलोनाइजर विकास गुप्ता द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गई और बिजली बिल भी जमा नही किया गया।
पिछले दो दिनों से अंधकार में है पूरा कॉलोनी
जिससे पूरा कॉलोनी पिछले दो दिनों से अंधकार में है जिसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने कई बार जिला प्रशासन को की लेकिन आज तक कॉलोनाइजर विकास गुप्ता के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही कॉलोनी में सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।
लाइट कटने के कारण एग्जाम में नहीं पढ़ पा रहें हैं बच्चें
जिससे परेशान होकर सभी स्थानीय निवासियों ने आक्रोशित हो कलेक्ट्रेट पहुंचे और चक्का जाम कर दिया रहवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि 48 घंटे लाइट कट रही है हम सब 2012 से परेशान है ना तो कॉलोनी में पानी की सुविधा मिल पा रही है और लाइट कटने के कारण एग्जाम में बच्चें ठीक ढंग से पढ़ भी नहीं पा रहें हैं।
बिल्डर के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की
आज सब यहां एकत्रित हुए हैं और बिल्डर के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है। वही माधवनगर की पुलिस ने बताया की कॉलोनाइजर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…