इंडिया न्यूज, दमोह (Damoh– Madhya Pradesh)
MP: पिछले कुछ दिनों से देश प्रदेश की सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वधाम के पीठाधीश्वर कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मध्यप्रदेश के दमोह पहुंचे हुए है। जिसके चलते वह यहां रामकथा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कथा से अलग गुरुवार की देर शाम अचानक वो शहर के वृद्धाश्रम पहुंचे।
यह भी पढ़े: Bhind: भिंड में तेहरवी के दौरान हुआ बवाल, 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर हुआ पथराव
वहां जाकर वह बुजुर्गों से मिले। जिन्हें देेखकर वह बेहद भावुक हो गए। इसी दौरान शास्त्री ने वृद्धाश्रम में रह रहे एक एक बुजुर्ग से व्यक्तिगत मुलाकात की और उन्हें गर्म कपड़े भी भेंट किये। उतना ही नहीं उन्होंने यहां के बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान कई ऐसे भावुक क्षण भी आये जब कथावाचक की आंखें नम हो गई। बुजुर्गों ने उन्हें बच्चों की तरह उन्हें लाड़ दुलार दिया। इस सब के बाद मीडिया के सामने आए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रुंधे गले से बात करते हुए साफ कहा कि ईश्वर ऐसी संताने किसी को न दे जो संताने बुजुर्ग मां बाप को ऐसी जगहों पर छोड़ कर चले जाएं। आगे उन्होंने कहा कि जिनके माता-पिता वृद्धाश्रम में रहते है, उन्हें चुल्लु भर पानी में डुबकर मर जाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने ने समाज से अपील भी करी, कि लोग अपने माता पिता की सेवा करें उन्हें अकेला ना छोड़े यही नारायण सेवा है।
यह भी पढ़े: MP: उमाभारती पहुँची छिंदवाड़ा, पत्रकारों से करी चर्चा, इन मुद्दों पर बेबाकी से बोली