होम / MP Suicide Case: 2 नाबालिग लड़कियों ने की आत्महत्या की कोशिश, 1 की मौत, 1 अस्पताल में भर्ती!

MP Suicide Case: 2 नाबालिग लड़कियों ने की आत्महत्या की कोशिश, 1 की मौत, 1 अस्पताल में भर्ती!

• LAST UPDATED : December 16, 2022

इंडिया न्यूज, आरोन (Aaron-Madhya Pradesh)

MP Suicide Case: मध्य प्रदेश में युवाओं में आत्महत्या के मामले आसमान छू रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि आत्महत्या के ये आंकड़े ज्यादातर नाबालिग लड़कियों में दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के आरोन क्षेत्र से पिछले 24 घंटों के दौरान आत्महत्या और आत्महत्या की कोशिश करने के दो मामले सामने आए हैं। जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय है।

आपको बता दें कि दोनों ही मामलों में लड़कियों की उम्र 15 से 16 वर्षीय हैं। जिसमें से एक बालिका की मौत हो गई है। ते दूसरी आरोन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए अपना उपचार करवा रही है।

यह भी पढ़े: MP News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की आला-अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, कहा- शहर तिसरी आंख के नियंत्रण में है

जानकारी मिली है कि आरोन के मातामूडऱा गांव में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग ने उस समय जहर खा लिया, जब उसके घर में कोई मौजूद नहीं था। नाबालिग के परिजनों को मिली तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बालिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन परिजन यह नहीं कह पा रहे हैं कि, नाबालिग ने जहर किन कारणों के चलते खाया है। परिजनों का कहना है कि जब वह घर पहुंचे तबतक लड़की जहर खा चुकी थी। फिर अस्पताल भर्ती कराया। साथ ही परिजनों ने कहा की लड़की से कोई गिला शिकवा नहीं था, कोई लड़ाई नहीं थी, फिर भी उसने जहर क्यों खाया नहीं पता?

वहीं इसी तरह आरोन थाना क्षेत्र के ही रोरिया गांव में भी 15 वर्षीय बालिका रवीना नायक ने भी तब फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर में कोई नहीं था। परिजनों का दावा है कि रवीना की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने रवीना के शव का पोस्टमार्टम कराया है, और जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े: Shivling: कथास्थल पंडाल के सीलिंग में पानी से बन गई शिवलिंग की आकृति, आश्चर्यजनक घटना!

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox