MP Teacher Recruitment 2022: शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की बंपर भर्ती निकलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 28 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होगा और भर्ती प्रक्रिया अगले साल मार्च से शुरू होगी। जिसकी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने दी है।
यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की एसी दीवानगी, युवक ने सिर पर बनवाया कांंग्रेस का पंजा!
MP Teacher Recruitment 2022 की मुख्य बाते :-
.प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी।
.अकादमिक-सत्र वर्ष 2023-24 के लिए पदों का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण पात्रता एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगा।
.अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश लागू होंगे।
.उम्र की गिनती एक जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी।
. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (PEB) की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET), 2020 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हो रहे पदों की पूर्ति की जाएगी।
.पदों को भरने की प्रक्रिया मार्च 2023 से शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े: Burhanpur: शराब ठेकेदार के आफिस में कर्मचारियों को बनाया बंधक, कट्टे की नोक पर लूटे 13 लाख!