दमोह : दमोह जिले से नवरात्र के पहले एक खबर सामने आई है। जिसमें अंजनी माता के मंदिर में विराजमान मां अंजनी की प्रतिमा की एक आंख से आंसू निकल रहे हैं। मंगलवार की सुबह पहुंचे एक भक्त को माता की आंखों से आंसू निकलने की जानकारी लगी, तो उसके द्वारा अपने भाई को इस घटना से अवगत कराया गया।
चमत्कार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं भक्त
धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। अब यहां पर भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है और नवरात्र के पहले लोग अंजनी माता के इस चमत्कार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। दरअसल दमोह जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लोहारी से 2 किलोमीटर दूर एवं दमोह जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर यह मंदिर खेत में बना हुआ है और स्थानीय लोगों के अनुसार कई साल पुराना भी है।
भगवान हनुमान की मां अंजनी माता के नाम पर बना है मंदिर
यह मंदिर भगवान हनुमान की मां अंजनी माता के नाम पर बना है जहां पर समय-समय पर भक्तों का आना जाना होता है। लेकिन सुबह सवेरे जब अंजनी माता की एक आंख से आंसू गिरने की घटना सुनने को मिली तो लोगों का यहां पर जमावड़ा लगा हुआ है। बड़ी तादाद में भक्त यहां पहुंच करके आस्था के फूल चढ़ा रहे हैं। तो वहीं कई लोग अपनी मनौती मांग रहे हैं
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…