इंडिया न्यूज ब्यूरो
MP: रीवा क्षेत्र के सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालयों की स्थिति बदतर है। यहां काम का कोई सिस्टम नहीं है। पंचायत सचिवों व अन्य कर्मियों से मुलाकात करने के लिए ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जिसके चलते ग्रामीणों को सरपंच, सचिव घर जाना पड़ता है, क्योंकि यह अपनी ग्राम सरकार घर से ही चलाते हैं।
यह भी पढ़े: MP: कांग्रेस विधायक का सरकार पर आरोप, डबरा विधानसभा के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार
एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांव के विकास की बात करते हैं. उधर, पंचायत भवन के भी ताले महीनों से नहीं खुले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में ताला लटका रहता है। जिससे ग्रामीणों को सरकार की योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवास योजना से लेकर ग्रामीणों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकीन ना तो कोई सुनने वाला है और न ही सरकार की नीतियों की जानकारी देने वाला कोई है।
इंडिया न्यूज की टीम रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ईटहा ग्राम पंचायत भवन पर सुबह पहुंची, तो ताला बंद था। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन अक्सर बंद ही रहता है। यहां पंचायत संबंधित कोई काम नहीं होता। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़े: MP Nagariya Nikay Chunav: मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा, जानें चुनाव की तारीखे