होम / MP: भोपाल के इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली, 7 से 8 घंटे रहेगी गुल

MP: भोपाल के इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली, 7 से 8 घंटे रहेगी गुल

• LAST UPDATED : April 22, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP: भोपाल में रहने वाले लोगों को सोमवार को कई घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। मानसून से पहले बिजली विभाग मेंटेनेंस के लिए शहर के 40 से ज्यादा इलाकों में 5 से 7 घंटे तक बिजली कटौती करेगा। बिजली कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को भोपाल शहर के कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

7 से 8 घंटे बिजली रहेगी गुल 

दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस के कारण इन इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी। अनुमान है कि कुछ जगहों पर 5 तो कुछ जगहों पर 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। अधिकारियों ने इन इलाकों के लोगों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम सुबह 9:00 बजे से पहले निपटा लें। इसके बाद बिजली कटौती से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिजली कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को न्यू मार्केट, गौतम नगर, ऐशबाग, 74 बंगला, नीलबड़, शक्ति नगर, सोनागिरी, बंजारी जैसे प्रमुख इलाकों के कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

इन इलाकों में नही आएगी बिजली 

बता दें कि बिजली विभाग ने कुछ प्रमुख इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती का जो प्लान बनाया है, उसमें भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों को शामिल किया गया है। इनमें बरखेड़ी गेट, सोनागिरी बी सेक्टर, समनाती नगर, खजूरी गांव, जेपी नगर, रिसालदार कॉलोनी, शक्ति नगर, दाल मिल, गणेश मंदिर, छोला नाका, पीजीबीटी रोड, गौतम नगर, फिरदोश नगर, शीतल नगर, संत कंवर राम कॉलोनी शामिल हैं। न्यू मार्केट, 74 बंगले, बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग और आसपास के क्षेत्र।

सहारा कॉलोनी, गुंजनगर, 11 मिल क्षेत्र, आकृति इको सिटी, सहारा चौराहा क्षेत्र में सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

ये भी पढ़ें :