शुजालपुर में रविवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ तथा शुरुआत में हुए 4 रोमांचक मैच में सारंगपुर, जबलपुर, इंदौर व शुजालपुर की टीम विजेता रही। शुजालपुर के बीटीआई स्कूल परिसर खेल मैदान में आयोजित हो रही बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।
शुरुआत रविवार को कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में अतिथि परिचय करा की गई। दूसरे सेशन में अतिथि के रूप में द पॉजिटिव स्पोर्ट्स क्लब के प्रशिक्षक राजेंद्र नायडू, खिलाड़ी मनोज पाटिल सहित अन्य ने अतिथि परिचय कर मैच प्रारंभ कराए।
बलपुर व अमलावती के बीच में हुआ दूसरा मैच
पहले मैच में अरनियाकला व सारंगपुर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में सारंगपुर ने 2-5 के स्कोर से जीत दर्ज की। इसी तरह दूसरा मैच जबलपुर व अमलावती के बीच में हुआ, जिसमें जबलपुर ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 36-4 से अमलावती को परास्त कर दिया। इंदौर की बालिकाओं ने भी बीनागंज की टीम को 36-9 से तथा शुजालपुर की बालिकाओं ने अरनियाकला को 17-11 से पराजित किया।
13 फरवरी को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में होगा पुरस्कार वितरण
नसरुल्लागंज व ब्यावरा की बालिकाओं के बीच में भी बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला व पुरस्कार वितरण 13 फरवरी को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में होगा। स्पर्धा में शामिल हो रही सभी बालिका प्रतियोगियों के लिए आवास सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं रितेश परमार के सहयोग से की गई। कॉमेंटेटर के रूप में बल्ला सोनी व निर्णायक के रूप में आनंद परमार, हुकुम परमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।