इंडिया न्यूज, शहडोल ( Shahdol -Madhya Pradesh)
MP: नशा इंसान को किस हद तक ले जाती है। इसी का एक किस्सा अब शहड़ोल जिले के अंतिम छोर झिकबिजरी थानां क्षेत्र में देखने को मिला है। जंहा शराब पीने के लिए दो युवक नकली पुलिस बनकर एक राहगीर से दो सौ रुपए ऐंठ लिए और उन पैसों की शराब पी गए।
इस दौरान मौका देख राहगीर उनके चंगुल से भाग निकला जिसके बाद उसने झिकबिजरी पुलिस चौकी में मामले की शिकायत करी। जिस पर असली पुलिस ने दोनों नकली पुलिस को धर दबोचा। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर के उन्हें हिरासत में लकेर उनसे पूछताछ कर रही है।
झिकबिजरी के रहने वाले मुन्नू खान उर्फ वाजिद अपने साथी तुली उर्फ रचित मिश्रा शराब पीने के लिए खुद को झिकबिजरी पुलिस बनकर राहगीर केदार सिह को रोका ,पहले तो खुद की बाईक में तेल खत्म होने पर राहगीर केदार की बाईक से पेट्रोल लेकर अपने बाइक में डाला।
जिसके बाद उसे एक गांजे के मामले में पूछताछ की बात कहकर अपने गाड़ी में बैठाकर टपरिया गांव ले आए। जहां वाजिद व रचित दोनों ने राहगीर से शराब पीने के लिए पैसा लिया और शराब पीने लगे। इस दौरान केदार को उन दोनों नकली पुलिस पर शंका हुई।
तभी मौका देख केदार अपनी बाईक लेकर वहां से भाग निकला और मामले की शिकायत पुलिस को करी। राहगीर की शिकायत पर पुलिस नकली पुलिस मुन्नू खान उर्फ वाजिद अपने साथी तुली उर्फ रचित मिश्रा के खिलाफ धारा 341, 427,34 के तहत मामला दर्ज कर ,आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े: MP: बारूद से भरा कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा
Connect With Us: Twitter Facebook