होम / MP: रेलवे की समस्या को लेकर उमरिया बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शहडोल सांसद को लिखी चिट्ठी

MP: रेलवे की समस्या को लेकर उमरिया बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शहडोल सांसद को लिखी चिट्ठी

• LAST UPDATED : January 17, 2023

India News Bureau

MP: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रेलवे से संबंधित कई समस्याएं हैं। जिसके चलते यात्रीयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए रेलवे में सुधार की जरूरत है। परंतु फिर भी काफी लंबे समय से रेलवे की समस्याएं वैसे की वैसी है। जिसके चलते उमरिया बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को एक चिट्ठी लिखी है।

जानकारी मिली है, कि जिलाध्यक्ष ने सांसद को रेलवे की समस्याओं से अवगत करवाया है। ऐसे में जिलाध्यक्ष दिलीप की ओर से लिखी गई चिट्ठी को ध्यान में रखते हुए सांसद हिमाद्री ने डीआरएम बिलासपुर को खुद भी चिट्ठी लिखी और जल्द से जल्द रेलवे की समस्याओं को ठीकर करवाने को कहा।

रेलवे की समस्याएं…

  • बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर डाउन साइड रेलवे केबिन की पुलिया के पास अंडरपास बनवाने की जरूरत है। इसके बनने से पाली नगर पालिका के कई वार्ड और करीब 25 गांवों का संपर्क जुड़ सकेगा।
  • बिरसिंहपुर पाली डाउन साइड की तरफ ओवर ब्रिज को प्लेटफार्म एक और दो से जोड़ना आम जनता के लिए लाभकारी रहेगा।
  • कटनी से चौपन लाइन पर स्थित उमरिया जिले का एक मात्र स्टेशन महरोई है। जिसके  चलते यहां पर अंडर पास बनाने से अशोद, बसेही, चंदसुरा, चंदवार, इंदवार और भरेवा गांव की जनता का आवागमन सुगम हो सकेगा। रेलवे परिक्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी।
  • इन सब समस्याओं को लेकर रेलवे के डीआरएम बिलासपुर को हिमाद्री सिंह ने पत्र लिखा है। साथ ही कहा है कि कृपया कर संवेदनापूर्वक निर्णय लेते हुए उचित कार्रवाई करें।

यह भी पढ़े: MP:  मध्यप्रदेश में मौसम की बेरुखी, शीतलहर का कहर जारी, फसलों पर जमी बर्फ

Connect With Us : Twitter Facebook