इंडिया न्यूज़: MP Urban Body Elections 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए प्रचार थम गया। यहां 13 जुलाई को मतदान होगा जहां इससे पहले अब इंदौरी नेता भी उन निकायों में दम दिखाते नजर आ रहे हैं, जहां जल्द ही दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जहां संपन्न हो चुका है, तो वहीं दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं।
आसपास के निकायों में बीजेपी का दम दिखाने के लिए इंदौरी नेताओं ने कमान संभाल रखी है, जिसमें बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और अजा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला चुनावी मैदान में हैं, जहां उन्होंने उज्जैन और देवास जैसे जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए रोड शो कर जनता से मतदान करने की अपील की है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अजा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर शुजालपुर नगर निकाय में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार करते नजर आए, जहां विजयवर्गीय ने शुजालपुर के बाद बड़वाह में भी अपना दम दिखाते हुए, प्रचार अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान विजयवर्गीय और सोनकर के साथ स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नजर आ रहे थे। उधर, कालापीपल में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती लगातार चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं, जहां वे निरंतर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा और रोड़ शो कर रहे हैं।
इंदौर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला की लोकप्रियता भी इन दिनों बढ़ती चली जा रही है, जहां संजय शुक्ला अब इंदौर के आसपास भी अपना दम दिखाते हुए, जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। संजय शुक्ला, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कहीं रोड शो तो कहीं जनसभा कर रहे हैं। हाल ही में संजय शुक्ला ने उज्जैन जिले की उन्हेल नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था। वहीं अब देवास में भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए संजय शुक्ला रोड शो करते नजर आए, जहां उन्होंने जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की है।
नगरीय निकाय चुनाव का आखरी चरण 13 जुलाई को संपन्न होना है, जिसके अंतर्गत प्रदेश की कई नगर परिषद में मतदान होना है। वहीं अब चुनाव प्रचार भी अपने अंतिम चरण में चल रहा है, जहां अब चुनाव प्रचार के लिए चंद घंटों का समय शेष बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल के नेता प्रचार प्रसार में अपना पूरा दम लगाते नजर आ रहे हैं, जहां इंदौर के नेता आसपास के क्षेत्रों में अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: सोनम बाजवा ने हॉट फोटोशूट की फोटो की इंस्टाग्राम पर शेयर
ये भी पढ़े: काली पोस्टर विवाद: टीएमसी मोइत्रा के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी भाजपा
ये भी पढ़े: अमरनाथ में बादल फटने की घटना में 15 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: हरियाली तीज 2022 : हरियाली तीज में सिंधारा का क्या है महत्व
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…