होम / मध्‍य प्रदेश में कई हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार, जानें कहां- कहां है  IND का अलर्ट

मध्‍य प्रदेश में कई हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार, जानें कहां- कहां है  IND का अलर्ट

• LAST UPDATED : April 5, 2023

MP Weather: मध्य प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में गर्मी अपना असर दिखा रही है। प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के आसपास तक पहुंच रहा है। परंतु आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। प्रदेश मे 24 घंटों से मौसम शुष्क बना हुआ है। ग्वालियर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ा हुआ है। बाकी के संभागों के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

  • मध्‍य प्रदेश में कई हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार
  • भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार

MP Weather: इन संभागों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, पन्ना, छतकपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े:  Reverse Dieting: वजन घटाने में मदद करेगी रिवर्स डाइटिंग, जानें करने का तरीका