India News (इंडिया न्यूज),MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। वीरवार को प्रदेश में कई जगहों पर सर्द लहर चली। छतरपुर जिले के खजुराहो, नौगांव और दतिया, ग्वालियर और टीकमगढ़ जिले में सबसे ठंडा दिन रहा। जबकि सीधी और सतना में कोल्ड डे कि स्थिति बनी है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि छतरपुर, निवाड़ी और दतिया जिलों में तेज शीतलहर का कहर जारी है। इसके अलावा सिंगरौली, रतलाम, गुना, अशोकनगर, सीधी, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों के साथ ही सागर और चंबल संभाग के जिलों में माध्यम से लेकर घना कोहरा छाए रहने के आसार है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सतना, सीधी, टीकमगढ़, नौगांव में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बालाघाट जिले में हल्की बारिश भी हुई है। घने कोहरे के चलते खजुराहो, रतलाम, टीकमगढ़, सीधी, रीवा, उमरिया में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से 200 मीटर के बीच रही। मौसम खराब होने के कारण रेल और हवाई यातायात के साथ ही सड़क यातायात भी प्रभावित हुए।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…