India News (इंडिया न्यूज),MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज कई शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। साथ ही एमपी के 24 जिलों में घने कोहरे के लिए चेतावनी जारी की है। जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल।
मध्य प्रदेश में उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। बर्फीली हवाओं के चलने से पारा लुढ़का है। साथ ही जिलों में वाली ठंड भी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट किया है।
मौसम विभाग ने आज एमपी के तीन जिलों में सर्द हवाओं की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आज छतरपुर,ग्वालियर और दतिया में शीतलहर का अलर्ट किया है।
शीतलहर के साथ-साथ आज विभाग ने कोहरे की भी चेतावनी जारी की है। आज 18 जनवरी को प्रदेश को छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, पन्ना, दमोह, सागर, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, निमाड़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, मंदसौर नीमच और चंबल संभाग के जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें :