India News(इंडिया न्यूज़), MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे का अटैक देखने को मिल रहा है, मकर संक्रांति के कुछ दिनों बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, वहीं प्रदेश में घना कोहरा भी छंट जाएगा, मौसम विभाग के अनुसार एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने जा रहा है, जिसके चलते मकर संक्रांति के बाद से कड़ाके की ठंड पर थोड़ा ब्रेक लगेगा।
रविवार यानी कल प्रदेश में न्यूनतम तापमान सिंगरौली के देवरा में दर्ज किया गया, देवरा में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो की पूर् प्रदेश में सबस कम रहा, वहीं शनिवार को प्रदेश के शहडोल जिले में पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, यानी कि प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी, साथ ही सबसे ठंडे स्थानों की बात करें तो छतरपुर के बिजावर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 6.6, दतिया में 6.5 और खजुराहों में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 15 जनवरी के बाद से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से एमपी में कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 6 दिन यानी कि 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी, हालांकि सुबह-शाम जोरदार ठंड देखने को मिल सकती है, साथ ही कई शहरों के दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
Read More: IndiGo: फ्लाइट में देरी पर नाराज यात्री ने पायलट को पीटा