होम / MP Weather: मध्य प्रदेश का बदला मिजाज मौसम ने ली करवट, इन जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश का बदला मिजाज मौसम ने ली करवट, इन जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट

• LAST UPDATED : February 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather: एमपी के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव जारी है, मध्य प्रदेश में फिर से बादलों ने डेरा डाल लिया है, साथ ही हल्का कोहरा भी छाया हुआ है और लगातार तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर एमपी में देखने को मिल रहा है, इसके चलते एमपी में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है, शनिवार-रविवार को मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं।

इन जगहों पर बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

अगले 48 घंटों के दौरान वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है, शुक्रवार को भी एमपी के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई, मौसम विभाग ने शनिवार को रीवा संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रीवा, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिलो में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

तापमान में गिरावट

मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है और सर्दी हल्की बढ़ गई है, शुक्रवार को दतिया जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश भर में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा, 3 जिलों का तापमान 10 डिग्री से कम रहा, बारिश के असर से एक बार फिर पारा लुढ़केगा और सर्दी पड़ेगी।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT