होम / MP Weather: मध्य प्रदेश में कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

MP Weather: मध्य प्रदेश में कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

• LAST UPDATED : May 15, 2024

India News MP(इंडिया न्यूज़), MP Weather: मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को रीवा, सागर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई स्थानों पर बारिश हुई। इंदौर संभाग के जिलों में भी बारिश हुई। जबकि अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।

भीषण गर्मी के बीच बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि ज्यादातर शहरों में आंधी-तूफान आने की संभावना है। अब बारिश के साथ गर्मी भी बढ़ने की आशंका है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में आज भी बादल छाये रहेंगे। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर और सागर संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

17 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। पिछले 2 दिनों से कई इलाकों में तेज आंधी के साथ लगातार बारिश हो रही है।

कई जिलों में आंधी-तूफान की भी आशंका है। आज शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, अनुपपुर टीकमगढ़, बैतूल, नर्मदा पुरम, इंदौर, देवास, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, शाहजहाँपुर, मंदसौर, नीमच जिलों में आंधी-तूफान की संभावना है।

मौसम विभाग ने आज भी टीकमगढ़, बैतूल समेत प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान की संभावना जताई है। यहां बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, गुना सहित संभाग के अशोकनगर, अनुपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर छतरपुर, टीकमगढ़, पांढुर्ना में गरज-चमक के साथ भारी बारिश। अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Read More: