होम / MP weather: प्रदेश के कई जिलों में बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP weather: प्रदेश के कई जिलों में बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

• LAST UPDATED : February 5, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिले में बारिश हो रही है। कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। रविवार को अचानक ग्वालियर-चंबल में मौसम बदला है। अचानक से बारिश होने के कारण ठंड बढ गई है। शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर, गुना और श्योपुर जिले में तेज बारिश के साथ हल्की बारिश हुई।

गरज चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग ने आज सोमवार को ग्वालियर, निवाड़ी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। नीमच, मंदसौर और दतिया में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। सतना और छतरपुर जिले में हल्की बारिश हुई है। ग्वालियर में मौसम बदलने से दिन का पारा 23 डिग्री पहुंचा। सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

दतिया शहर में गिरे ओले 

बता दें कि दमोह शहर के घंटाघर पर रात 12 बजे चारों ओर सड़क पर पानी ही पानी हो गया। लोग अपने आप को पानी से बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। सड़क पूरी तरह से सुनसान हो गई। करीब आंधे घंटे तक बारिश हुई। साथ ही दमोह के पथरिया, बटियागढ़ ब्लॉक में कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े ओले भी पड़े है।

15 शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री

मौसम विभाग की बात की जाए तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई हो लेकिन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत प्रदेश के 15 शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री पहुंचा। बस यही वजह है कि यहां गर्मी महसूस हुई। भोपाल में 30.9 डिग्री, इंदौर में 30.7 डिग्री, उज्जैन में 30.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उमरिया, बैतूल, दमोह, नर्मदापुरम, सागर, सिवनी, खरगोन, खंडवा, मंडला, धार और रतलाम में भी पारा 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने क्या कहा ? 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। बादल राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम और मध्य हिस्से से होते हुए पूरे उत्तरी भारत को प्रभावित कर रहे हैं। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी अरब सागर से नमी ला रहा है। इससे मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में असर पड़ेगा। 6 फरवरी के बाद फिर मौसम बदलेगा।

ये भी पढ़ें :