होम / MP Weather: शहडोल में पिछले 24 घंटे से बारिश , कटनी के भी कई क्षेत्रों को किया गया प्रतिबंधित

MP Weather: शहडोल में पिछले 24 घंटे से बारिश , कटनी के भी कई क्षेत्रों को किया गया प्रतिबंधित

• LAST UPDATED : August 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश की कई जिलों में आज दिनभर बारिश हुई है। शहडोल में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। इसके साथ ही कई गांवों से संपर्क भी टूट गया है। वहीं कटनी समेत कई जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण प्रशासन द्वारा आने-जाने के रास्ते को प्रतिबंध भी कर दिया गया है।

  • शहडोल जिले में अभी तक 509 मिलीमीटर बारिश
  • निचली बस्तियों में भी पानी का भराव

4 फुट से अधिक पानी भरा

बता दें कि शहडोल में बारिश के चलते केशवाही से झिकबिजुरी मार्ग पर स्थित काटना नाला एवं सिंहपुर रोड़ पोंडा नाला उफान पर है। दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है। जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे पुलिया पार करना पड़ रहा है। तेज बारिश के चलते ब्यौहारी थानां क्षेत्र के बनसुकली चौराहे में सड़क पर 4 फुट से अधिक पानी भर गया है। बता दें कि जिले में अभी तक 509 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है पिछले वर्ष 422 मिली मीटर हुई थी।

SDERF टीम तैनात

बता दें कटनी जिले के खिरवा ग्राम पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण बंद कर दिया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा बजरंग नगर NKJ में वर्षाती नाला के रपटे के ऊपर पानी के चलते SDERF एवं होमगार्ड की टीम तैनात किया है। वहीं अन्य जगह निचली बस्तियों में भी पानी का भराव देखा जा रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए कई क्षेत्रों को प्रतिबंध कर दिया गया है।

Also Read: चार IPS अधिकारियों का तबादला, धर्मराज मीणा बने राजगढ़ के नए SP