India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश की कई जिलों में आज दिनभर बारिश हुई है। शहडोल में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। इसके साथ ही कई गांवों से संपर्क भी टूट गया है। वहीं कटनी समेत कई जिले में 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण प्रशासन द्वारा आने-जाने के रास्ते को प्रतिबंध भी कर दिया गया है।
बता दें कि शहडोल में बारिश के चलते केशवाही से झिकबिजुरी मार्ग पर स्थित काटना नाला एवं सिंहपुर रोड़ पोंडा नाला उफान पर है। दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है। जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे पुलिया पार करना पड़ रहा है। तेज बारिश के चलते ब्यौहारी थानां क्षेत्र के बनसुकली चौराहे में सड़क पर 4 फुट से अधिक पानी भर गया है। बता दें कि जिले में अभी तक 509 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है पिछले वर्ष 422 मिली मीटर हुई थी।
बता दें कटनी जिले के खिरवा ग्राम पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण बंद कर दिया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा बजरंग नगर NKJ में वर्षाती नाला के रपटे के ऊपर पानी के चलते SDERF एवं होमगार्ड की टीम तैनात किया है। वहीं अन्य जगह निचली बस्तियों में भी पानी का भराव देखा जा रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए कई क्षेत्रों को प्रतिबंध कर दिया गया है।
Also Read: चार IPS अधिकारियों का तबादला, धर्मराज मीणा बने राजगढ़ के नए SP
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…