India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Report: मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की खुशखबरी आ गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि मानसून की गतिविधियां जल्द शुरू हो जाएंगी और 20 जिलों में पहले ही बरसात होगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में 18 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है। इस तरह बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जैसे शहरों में पहले ही बरसात शुरू हो जाएगी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 27 जिलों में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इसका मतलब है कि इन जिलों में अचानक तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ लाइन और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है। इसी वजह से आंधी-बारिश और गरज-चमक का मौसम बना हुआ है।
पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में लू चल रही है और लोग 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक की भीषण गर्मी झेल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी से गर्मी से छुटकारा पाने की उम्मीद जगी है।
Also Read: