India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। बस यही वजह है कि तापमाान भी 5 डिग्री सेल्सियस पहुुचने वाला है। लगातार आ रही है बर्फीली हवाओं के वजह से पूरे देश भर में यही हाल है। ग्वालियर चंबल इलाके में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। एमपी का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी से अधिक ठंड ग्वालियर में पड़ रही है।
बता दें कि इसके अलावा सिवनी में भी शीत लहर का असर दिख रहा है। धार, खंडवा, खरगोन, मलाजखंड के साथ राजधानी भोपाल में भी तापमान तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर मौसम में बदलाब देखने को मिल सकता है। जिस वजह से कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग की बात करें तो अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके असर से बादल छाने के साथ 23 और 24 दिसंबर को एमपी में कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है। दिन के तापमान में गिरावट दर्ज तो वहीं, रात के 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की आशंका है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म होते ही प्रदेश में ठंड का दौर शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें: