होम / प्रदेश में कड़ाके की धूप, 43 डिग्री के आस-पास पहुंचा तापमान, 15 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम

प्रदेश में कड़ाके की धूप, 43 डिग्री के आस-पास पहुंचा तापमान, 15 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम

• LAST UPDATED : April 13, 2023

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम में बिते दिनों से परिवर्तन देखा जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की धूप पड़ रही है। लोगों के घर ने निकलने में परेशानी हो रही है। पिछले 24 घंटे पहले प्रदेश का तापमान 43 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया।   

15 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम

बता दें कि एमपी मौसम विभाग ने बताया है कि 15 अप्रैल तक मौसम बदलने की आशंका है। इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है। भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है। 15 अप्रैल के बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा और पारा गिरेगा।

ये भी पढ़े : अखिलेश यादव का ‘दो दिवसीय’ एमपी दौरा, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल