होम / MP Weather: MP में लगातार बढ़ता तापमान, आसमान से बरस रही आग, आने वाले दिनों में मिलेगी बारिश की राहत

MP Weather: MP में लगातार बढ़ता तापमान, आसमान से बरस रही आग, आने वाले दिनों में मिलेगी बारिश की राहत

• LAST UPDATED : May 22, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Weather: मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मंगलवार को भी कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य के ज्यादातर इलाकों में लू चलेगी और कहीं-कहीं तीव्र लू भी देखने को मिल सकती है।

राज्य का सबसे गर्म स्थान

राज्य का सबसे गर्म स्थान रतलाम रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया और छतरपुर जिले के नौगांव में पारा 45.5 डिग्री पर पहुंच गया। गुना में 45.4 डिग्री और ग्वालियर में 45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में भी सूरज ने आग बरसाई, जहां अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इतना है तापमान (MP Weather)

नर्मदापुरम, खरगोन, टीकमगढ़, खंडवा, दमोह, खजुराहो और शाजापुर जैसे शहरों में भी तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक रहा। इंदौर में 42.8 डिग्री और जबलपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। तेज गर्मी की वजह से रतलाम, दतिया, नौगांव, छतरपुर, गुना और ग्वालियर में लू का असर भी देखा गया।

लू चलने की चेतावनी

मौसम विभाग ने 24 और 25 मई को प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर में कहीं-कहीं तीव्र लू चल सकती है, जबकि राजगढ़, गुना, शिवपुरी और टीकमगढ़ जिलों में भी लू देखने को मिल सकती है। विभाग ने कई जिलों में बारिश की भी चेतावनी जारी की है, जिनमें दतिया, भिंड, निवाड़ी, धार, रतलाम, मुरैना, कटनी, पन्ना आदि शामिल हैं।

Also Read: