होम / MP Weather Today: 20 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए किन इलाको में बरसेगा पानी

MP Weather Today: 20 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए किन इलाको में बरसेगा पानी

• LAST UPDATED : June 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Today, भोपाल: मध्यप्रदेश में तेज बारिश के बाद धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। लेकिन किसी भी इलाके में लू चलने के कोई आसार नहीं है। सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं टीकमगढ़ 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का सबसे गर्म जिला रहा। जानकारी मिली है कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के कारण मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है।

बता दें कि आने वाले एक दो दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश के कुछ जिलों में लू भी चल सकती है।

देरी से आएआ मानसून

बता दें कि जानकारी मिली है कि इस वर्ष मानसून अपने तय समय से देरी से आएगा। केरल में इसके चार जून को पहुंचने का अनुमान था लेकिन अब मौसम विभाग कह रहा है कि 8 से 10 दिन की देरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मध्य भारत में भी मानसून 10 दिन लेट पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून को 18 से 20 जून तक पहुंचना है। अगर मानसून इसी तरह से धीमी गति से चला तो प्रदेश में 25 जून के बाद ही मानसून पहुंचेगा।

जानें किन इलाको में होगा बारिश

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में श्योपुर कला, धार, बैतूल, रायसेन, इंदौर, भिंड, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, रतलाम, दमोह, सिवनी और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं तेज आंधी तूफान के बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: क्या यादवों को ‘मनाने’ में कामयाब होगी कांग्रेस? समझिए बुंदेलखंड की 26 सीटों का सियासी समीकरण

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT