India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के लोगों को फिलहाल बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला है। कल एमपी के कई जिलों में काफी अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमेगा नहीं। साथ ही इन जिलों में बारिंश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी है। जानाकारी मिली है कि देश में तीन मौसम प्रणालियों बनने की वजह से बेमौसम बारिश हो रही है।
बारिश के कारण लगातार बारिश से अधिकतम 2 से 3 डिग्री गिर गया है जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल संभागों के जिलों के साथ गुना और ग्वालियर जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश में आज भी बारिश से लोगों की निजात नहीं, जानें किन इलाकों में बरसेगा पानी