होम / MP Weather Update: नर्मदापुरम में 100 मिलीमीटर बारिश, मौसम विभाग ने किया अर्लट

MP Weather Update: नर्मदापुरम में 100 मिलीमीटर बारिश, मौसम विभाग ने किया अर्लट

• LAST UPDATED : September 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसे लेकर मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है। पिछले 24 घंटों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से जनजीवन पर असर पड़ना शुरु हो गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वााला है।

  • 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका
  • छिंदवाड़ा में 65 और रायसेन में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज

इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मंदसौर, छतरपुर, रायसेन, शिवपुरी, दतिया, नर्मदा पुरम, झाबुआ, रतलाम जिले में रविवार को सुबह भारी बारिश हुई है। वहीं हरदा, उज्जैन, भोपाल, गुना, सीहोर, इंदौर, सागर, आगर, भिंड सहित अन्य जिलों में मध्यम भारी बारिश दर्ज की गई है। आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।

भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटो के अंदर सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम में हुई है। जहां 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं पंचमढ़ी में 77, छिंदवाड़ा में 65 और रायसेन में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मुरैन में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Also Read: जुलूस के दौरान बड़ी घटना, दुलदुल के गिरने से एक दर्जन से ज्यादा घायल