India News (इंडिया न्यूज),MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। प्रदेश में बारिश, ओले गिरने और कोहरा छाए रहने का दौर लगातार जारी है। गुरूवार को कई जिलों में पानी गिरा। छिंदवाडा जिले में जमकर बारिश हो रही है। भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में कोहरा छाया है। कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज कैसा रहेगा मौसम…
वीरवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान शिवपुरी जिले के पीपरसमा में 3 डिग्री रिकॅार्ड किया गया। शाजापुर में 9.8 डिग्री, ग्वालियर में 10.4 डिग्री. टीकमगढ़ में 10.5 डिग्री और छतरपुर के बिजावर में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॅार्ड किया गया है। आज प्रदेश के छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है।
साथ ही प्रमुख शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात की जाए तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, ग्वालियर में न्यूनतम 10.4 अधिकतम 26.6 डिग्री, इंदौर में न्यूनतम 16.2 अधिकतम 28.5 डिग्री, जबलपुर में न्यूनतम 16.5 अधिकतम 26.02 डिग्री सेल्सियस रिकॅार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही अनूपपुर, डिंडोरी, शहडोल, मंडला और बालाघाट जिलों में भी बारिश की आशंका है।
ये भी पढ़ें :