होम / MP Weather UPdate: प्रदेश के 13 जिलों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

MP Weather UPdate: प्रदेश के 13 जिलों में गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

• LAST UPDATED : April 11, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Weather UPdate: मध्य प्रदेश में मौसम फिलहाल खराब ही रहेगा, इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम-बैतूल में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है। यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चल सकता है। इसके अलावा 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कई जगहों पर तेज हवा के साथ ओले भी गिरेंगे। कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोन सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण मजबूत सिस्टम बना है।

IMD ने जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग ने लगातार पांचवें दिन अलर्ट जारी किया है। उनके मुताबिक भोपाल-इंदौर समेत 31 जिलों में तूफान और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। खासकर नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश हो सकती है। 60 प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसके अलावा 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है।

इन जिलों में होगी बारिश

बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि ‘पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण प्रदेश में एक मजबूत सिस्टम सक्रिय हो गया है। बैतूल में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।

बारिश और तूफान के कारण यहां जनजीवन प्रभावित है। कई जगहों पर बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है। मौसम बिगड़ने के कारण ईदगाह में ईद की नमाज नहीं हुई। बैतूल के कोठीबाजार और गंज मस्जिद में सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की गई। बारिश से मूंग की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

ये भी पढे़ं :