होम / MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर, जानें किन जिलों में है लू की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर, जानें किन जिलों में है लू की चेतावनी

• LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update, भोपाल: मध्यप्रदेश के रई जिलों में ग्रमी से राहत है। तो कई जिलों का तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है। सोमवार को दमोह, गुना, सागर, अशोकनगर, बड़वानी और ग्वालियर में बारिश हुई थी। बता दें कि सबसे ज्यादा तापमान खजुराहों में 45.4 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं देश के दस गर्म शहरों में तीन मध्यप्रदेश के दर्ज किए गए। 

आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभागल के हिसाब से आज मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों जैसे नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा संभाग के जिलों में एवं ग्वालियर, निवाड़ी, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, डिंडौरी, नरसिंहपुर एवं जबलपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही हैं।

विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंदौर में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अलगे दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दतिया और छतरपुर जिलों सहित कई अन्य स्थानों में लू चलने के आसार है।