India News MP (इंडिया न्यूज),MP Weather UPdate: मई का महीना शुरू होते ही एमपी में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 और 5 मई को छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन, खंडवा, ग्वालियर, दतिया और टीकमगढ़ में लू चल सकती है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी। 4-5 मई को ग्वालियर, खरगोन, खंडवा, दतिया समेत 10 जिलों में लू चलने का अलर्ट है। 6 और 7 मई को पूर्वी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक मई महीने में मध्य प्रदेश का तापमान 45-47 डिग्री को पार करने की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान छतरपुर, खजुराहो और नौगांव में पारा 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
भोपाल में तापमान 45 डिग्री और ग्वालियर में 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 मई को ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन और खंडवा में लू चल सकती है। मई की शुरुआत सुहाने मौसम के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार गंगा के मैदानी इलाकों, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल के हिमालय के तराई वाले इलाके, ओडिशा, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाके, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में लू चल सकती है।
इसके चलते तेलंगाना और कर्नाटक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले हफ्ते में भी तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें :