होम / MP Weather Update: MP में बर्फीली हवाओं से पारा लुढ़का, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

MP Weather Update: MP में बर्फीली हवाओं से पारा लुढ़का, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

• LAST UPDATED : December 23, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है, न्यूनतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को छतरपुर के नौगांव में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

7 डिग्री पहुंचा पारा

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, और 11 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा, प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करें तो रीवा में 7.6, ग्वालियर में 7.8, नौगांव में 7.2 डिग्री और मलाजखंड में 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, वहीं जबलपुर में 8.6, मंडला में 8.5, भोपाल में 13.02 और इंदौर में 15.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

तेजी से गिरेगा तापमान

आपको बता दें की पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, इसके सक्रिय होने की वजह से हवा के साथ नमी आ रही है, ऐसे में कई जिलों में बादल छाने के आसार ज्यादा हैं, पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही तापमान में तेजी से गिरावट होगी और ठंड के साथ कई जिलों में शीतलहर भी चलने के आसार हैं, मौसम विभाग के मुताबिक 25 दिसंबर से तापमान में और गिरावट होगी, जिसके चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी।

Read More: