India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले मौसम ने फिर एक बार करवट ली है, दौबारा से मध्य प्रदेश में बरसात का दौर शुरू हो गया। कल यानी रविवार को अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सीधी , बालाघाट, सिंगरौली, मंडला, डिंडोरी, इन जिलो में माध्यम से भारी बारिश हुई।
वहीं उमरिया, सतना, जबलपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, कटनी, रतलाम, सागर, देवास, मंदसौर के कई जिलों के साथ ही भोपाल नर्मदापुरम संभाग में बादल के गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई।
मध्य प्रदेश के मौसम विभाग का कहना है कि ताजा सिस्टम एक्टिव हो गया है, अगले 2 दिनो तक मौसम खराब रहेगा। जबलपुर जिले में सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे, वहीं उमरिया जिले में आज बारिश के आसार हैं इसी तरह रीवा में भी बरसात के आसार जताए गए हैं। साथ ही कइ जिलो में बारिश होने की संभावना है।
कटनी जिले में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश और आंधी की संभावना है, मंदसौर जिले में रविवार को हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली थी, वहीं आज यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे। आपको बता दें मॉनसून जून से शुरू हुआ और 30 सिंतंबर को औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। इस बीच पूर्वी मध्य प्रदेश में अभी तक 998.6 मिमी बारिश हुई है। जो की सामान्य बारिश से 1043.4 मिमी के मुकाबले 4 फीसदी कम है।
इसी प्रकार पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी 904.7 मिमी. बरसात कम दर्ज की गई है। जो की सामान्य बारिश की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा है, इनके अलावा छह जिले अशोकनगर, सतना, गुना, दमोह, रीवा और सीधी में सामान्य से 24 से लेकर 37 फीसदी बारिश कम हुई है।
Also Read: Shivpuri News: थाने में वीडियो बनाने से रोका तो सब-इंस्पेक्टर की कर दी पिटाई, 9 लोग किए गिरफ्तार
MP News: भोपाल में शिखर सम्मेलन का आयोजन, सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…