होम / MP Weather UPdate: प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

MP Weather UPdate: प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

• LAST UPDATED : April 14, 2024

India News MP(इंडिया न्यूज़), MP Weather UPdate: मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिनों से तेज हवाओं और आंधी के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश में एक मजबूत सिस्टम सक्रिय है। इसके चलते मौसम में फिर बदलाव आएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम साफ रहेगा और बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन इसके बाद फिर मौसम बदलेगा और बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। कुल मिलाकर मौसम विभाग ने पूरे अप्रैल महीने में बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार नीमच, मंदसौर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, कटनी और मैहर जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं। गर्मी के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कल 15 अप्रैल को भी प्रदेश के बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, सिध्दा और सिंगरौली जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

पंचमढ़ी में पारा 28 के पार

मौसम में आए बदलाव के कारण गर्मी से भी राहत मिली है। शनिवार को प्रदेश के पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 15.6, सिवनी में 30.4, न्यूनतम 20.4, छिंदवाड़ा 31.2-18.6, मलाजखंड 32.1-19.5, बैतूल 32.4-19.2, नरसिंहपुर 34.0-21.0, सागर 34.5-18.0, रायसेन 34.6-21.2, नौगांव 35.0-21.5, शाजापुर 35.1-21.0 डिग्री रहा।

जबकि मंडला 35.2-21.0, उमरिया 35.9-22.9, खंडवा 36.1-22.0, रीवा 36.2-21.0, रतलाम 36.2-20.0, गुना 36.2-20.2, नर्मदापुरम 36.3-20.8, दमोह 36.4-20.5, खजुराहो 26.6-23.0, खरगोन 36.6-22.2, टीकमगढ़ 37.0-22.0, सतना 37.0-24.4 और सिध्दा का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा।

ये भी पढे़ं :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT