MP Weather Update
India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। बीते दिन कई जिलों में बरसात होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश होने की वजह से प्रदेश में काफी ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बालघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला जिले में तेज बारिश होने की आशंका है।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार भोपाल समेत कई शहरों में 1 दिसंबर तक भारी बारिश होने की आशंका है। डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, शहडोल ,उमरिया, कटनी, दमोह, विदिशा, रायसेन, सीहोर ,भोपाल समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा। अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा जिसके वजह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। बदलते मौसम के वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट है। बता दें कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस खरगोन और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया है।
साथ ही बता दें कि नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा और दमोह में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। यहां ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है। साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत 39 जिलों मेें येलो अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के असार के साथ ही कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर और कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई।
Also Read: MP Weather Update: MP में मौसम विभाग ने किया अलर्ट, अगले 2 दिनों में इन जिलों में पड़ सकते है ओले
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…