India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम बदल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे और कई जिलों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश के टीकमगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा और दमोह जिले में झमाझम बारिश हुई है। तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि भोपाल, जबलपुर, बुरहानुपर और खंड़ावा समेत 15 जिलों में हल्की बारिश हुई। मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरे और बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
छिंदवाड़ा में तेज हवा के साथ ओले और बारिश हुई। बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। प्रदेश में ओले के साथ बारिश हुई। जिले के विकासखंड चौरई, छिंदवाड़ा और परासिया समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। करीब 2 घंटे तक तेज बारिश से कुछ इलाकों में पेड गिरे और बिजली के तार भी टूटे है। कई इलाकों में करीब 2 घंटे तक बिजली बंद रही है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अनुमान जताया है। जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल, सागर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर समेत दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। प्रदेश में 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…