होम / MP Weather UPdate: प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

MP Weather UPdate: प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

• LAST UPDATED : April 23, 2024

India News  MP (इंडिया न्यूज), MP Weather UPdate: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो रहा है। कई जिलों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

1 दिन में तापमान में गिरावट

सोमवार को रायसेन, बड़वानी, सिवनी, इंदौर, भोपाल, धार, बालाघाट और बैतूल जिलों में भारी बारिश हुई। धार में ओले भी गिरे हैं। अतिवृष्टि के कारण बालाघाट जिले के मलाजखंड में पारा गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह एक दिन में 16 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट है। बारिश के कारण नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल का तापमान भी 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

सोमवार को राजधानी भोपाल में सुबह से दोपहर तक कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होती रही। अवधपुरी, एमपी नगर, न्यू मार्केट और चार इमली इलाके में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से इन दिनों मौसम में बदलाव आया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

इन स्थानों पर हुई बारिश

सोमवार को पिछले 24 घंटों की स्थिति पर नजर डालें तो उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबकि जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। जहां नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कई स्थानों पर पानी गिरा, वहीं सीधी जिले में सबसे गर्म रात रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी ओलावृष्टि, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

तेज हवा के साथ बरसात

खरगोन, धार, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है और पानी गिरने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT