होम / MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी से राहत, कई जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी से राहत, कई जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी

• LAST UPDATED : June 8, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार चल रही भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग ने राज्य के 30 जिलों में बारिश, आंधी और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को ही कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश हुई।

इन जिलों में बारिश

राजधानी भोपाल समेत बड़वानी और देवास में शनिवार सुबह से ही वर्षा होने लगी, जिससे मौसम में ठंडक आई। दूसरी ओर, भोपाल में रात दो बजे के बाद बारिश हुई है।

किस वजह से बना ऐसा मौसम (MP Weather Update)

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से ऐसा मौसम बना हुआ है। हालांकि निवाड़ी, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जैसे इलाकों में अभी गर्मी का मौसम ही बना रहेगा, लेकिन यहां भी आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में भी आने वाले दो दिनों में बारिश

इन जिलों में भी आने वाले दो दिनों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है: इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, राजगढ़, आगर-मालवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल और सीहोर।
मौसम विभाग के मुताबिक, इन सभी जिलों में गर्मी से राहत पाने के लिए अगले कुछ दिनों में और बारिश हो सकती है। हवा में नमी बढ़ने से उमस से भी निजात मिलेगी।

Also Read

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT