India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update Today, भोपाल: मध्य में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम ब्यूरो MP Weather Update Todayने अगस्त में राज्य के सभी हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मंगलवार को मंगलवार के लिए कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। तो जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम –
आज मंगलवार को ग्वालियर-चंबल, जबलपुर , शहडोल, सागर ,रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें रायसेन, रीवा ,उमरिया ,पन्ना, अनूपपुर, सागर ,सीधी, शहडोल ,सिंगरौली ,बालाघाट, छतरपुर ,सिवनी और कटनी जिले शामिल हैं, जहां भारी बारिश की संभावना है।
ये भी पढे: महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें एमपी में क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत?