India News MP (इंडिया न्यूज), MP Weather UPdate: भोपाल समेत प्रदेश भर में रविवार को एक बार फिर मौसम बदल गया है। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, खरगोन, ओंकारेश्वर समेत कई जगहों पर पानी गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है और यह बदलाव अगले दो-तीन दिनों तक देखने को मिलता रहेगा।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में आंधी, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान खरगोन में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा खंडवा में 42.1, नर्मदापुरम में 40, भोपाल में 37.7, इंदौर में 37.01, जबलपुर में 38.7, खजुराहो में 40.02, मंडला में 40, रीवा में 40.2, बालाघाट के मलाजखंड में 41.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा।
मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश, आंधी और तेज हवा की चेतावनी जारी की है। बैतूल, खरगोन और बड़वानी जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा जिले में हल्की बारिश होने के आसार है।
इसके अलावा भोपाल संभाग के जिलों और नर्मदा पुरम, बुरहानपुर, अलीराजपुर धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मालवा, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी मंडला, बालाघाट, दमोह सागर, छतरपुर जिले मेें हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सीधी, शहडोल, उमरिया और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर चेतावनी भी जारी की है।
ये भी पढ़ें :