होम / MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

• LAST UPDATED : April 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather:मध्यप्रदेश में मौसम करवट बदलती नजर आ रही है। आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 5 मई तक मौसम ठंड़ा रहने वाला है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों द्वारा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने को कहा है। कहा गया है कि अभी कोशिश करें की घर के अंदर ही रहें। वहीं अगर बाहर रहें तो सुरक्षित आश्रय लें। खास कर पेड़ों के नीचे ना खड़े हों।

  • सालो बाद इस महिने में कम है तापमान
  • इन जिलों में तेज बारिश

सालो बाद इस महिने में कम है तापमान

मध्यप्रदेश में अप्रैल के महिने में ऐसा मौसम 8 सालों बाद हुआ है। इस साल का मौसम सामन्य से 12 डिग्री तक कम बताया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बार का अप्रैल 13 साल में सबसे ठंडा बीता है।

इन जिलों में तेज बारिश

मध्यप्रदेश के भोपाल, रीवा, ग्वालियर के साथ-साथ जबलपुर, शहडोल, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, नर्मदापुरम और उज्जैन के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जाताई जा रही है। हालांकि कुछ जगहों पर यलो और में ऑरेंज अलर्ट है।