India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदेश में बीते दिन बादल छाए रहे और बारिश हुई। महीने के आखिर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के चलते कई जिलों में बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में ओले गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मंडला बालाघाट जिले में ओले और गरज चमक के साथ बारिश और तेज रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जबलपुर, नरसिंहपुर समेत हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी में कहीं-कहीं बारिश होने और तेज हवाएं और अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्य भारत में 26 और 27 को आंधी, ओले और गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर दक्षिण दिशा में एक विस्तृत ट्रफ़ लाइन है, अल्प दबाव की रेखा है, एक दूसरी रेखा मध्य पूर्व अरब सागर से होते हुए दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश तक जाती दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें :