India News (इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। ऐसे में कई जिलों मे गरज चमक के साथ बारिश की आशंका है। प्रदेश में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने मौसम साफ होने की आशंका जताई है। आज मंगलवार को नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है।
5 मार्च से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव
10 मार्च तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा। आज सोमवार को भी 30 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मार्च से फिर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, बारिश की होने के आसार है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को ग्वालियर व शहडोल संभाग के जिलों के अलावा अलीराजपुर, धार, मुरैना, शिवपुरी, रीवा, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, पांढुर्णा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैै। कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है।